राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव संभावित तीन विधानसभाओं में से दो सीटों पर चुनाव का ऐलान जल्द होने वाला है. कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर डाॅ मोहन की सरकार में मंत्री बनने वाले रामनिवास रावत ही विजयपुर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे. वहीं सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में बुधनी विधानसभा के लिए नामों का पैनल तैयार कर लिया गया है. प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में सीएम डाॅ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डाॅ महेंद्र सिंह, सहप्रभारी सतीश उपाध्याय के साथ प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य शामिल हुए. बैठक के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि आज शाम तक ये सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी जाएगी. जहां से अंतिम मुहर लगेगी. बता दें बीना विधानसभा में उपचुनाव की तस्वीर साफ होने में ही अभी वक्त लगेगा.

किस विधानसभा की क्या स्थिति
विजयपुर विधानसभा
विजयपुर विधानसभा की तस्वीर हुई साफ
वन मंत्री रामनिवास रावत होंगे बीजेपी के प्रत्याशी
रामनिवास रावत के नाम का औपचारिक ऐलान बाकी
बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस विधायक पद से दिया था इस्तीफा
रावत का इस्तीफा होने से विजयपुर में होना है उपचुनाव

बुधनी विधानसभा
बुधनी विधानसभा के लिए बीजेपी ने तय किया पैनल
बुधनी विधानसभा के लिए तय हुआ नामों का पैनल
केंद्रीय चुनाव समिति करेगी पैनल में से नाम तय
शिवराजसिंह चौहान की सहमति से तय होगा नाम
शिवराजसिंह चौहान के इस्तीफा से होना है उपचुनाव
सांसद बनने के बाद विधायक पद से दिया है इस्तीफा

आज हुई बैठक में बुधनी के लिए इन नामों पर हुई चर्चा
पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव
शिवराजसिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान
पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह
बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रघुनाथ भाटी
भेरुंदा नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर
रवीश चौहान

बीना विधानसभा
बीना विधानसभा के उपचुनाव हैं अधर में
बीजेपी में शामिल हुई हैं कांग्रेस विधायक निर्मिला सप्रे
बीजेपी में शामिल होने के बाद भी नहीं दिया है कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा
कांग्रेस दे रही है दल-बदल कानून के तहत इस्तीफा पर जोर
विधायक पद से इस्तीफा होने के बाद ही हो सकेंगे बीना में उपचुनाव

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m