चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में साइबर ठगी का जाल तेजी से फ़ैल रहा है, बीते तीन महीनों में थाने में दर्ज हुई शिकायतों के आंकड़ें जानकर आप के भी होश उड़ जाएंगे। 2025 के बीते तीन माह में साइबर अपराध की सैकड़ों शिकायतें पहुंची हैं। जिसमें अधिकांश शिकायत निवेश के नाम पर धोखाधड़ी तो वही बैंक अधिकारी बन कर KYC, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, और बैंक अकाउंट अपडेट के नाम पर हुई है। दोनों ही मामलों में 270 शिकायतें दर्ज की गई है। जिसमें पुलिस ने 1 करोड़ 95 लाख 56 हजार रुपए वापस करने में सफलता हासिल की है।

READ MORE: बड़ी खबरः 16 हजार निजी स्कूलों को फीस नियमों में मिली छूट, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदे

दरअसल विभिन्न तरह से धोखाधड़ी की वारदातें साइबर अपराधियों द्वारा की जा रही है। इसी के तहत साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा पिछले बीते 3 महीना में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में 140 शिकायतें दर्ज की गई है। इन शिकायतों में साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा एक करोड़ 20 लाख रुपए की राशि वापस कराई गई है। तो वहीं बैंक अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों द्वारा सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई। जिसमें से 130 आवेदन की शिकायतें साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज की गई है। जिनमें से पुलिस ने 75 लाख 56 हजार रुपए अभी लोगों को वापस कर कर 27% की राशि ही वापस कर पाई है

जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव 

इन चौंकाने वाले आंकड़े बताते हैं कि किस तरह से साइबर अपराध बढ़ रहा है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि केवल जागरूकता ही इसे रोक सकती है। जो लोग जागरूक नहीं है, उनके साथ लगातार इस तरह का अपराध हो रहा है। जबकि पुलिस सामाजिक संगठन के साथ मिलकर तमाम तरह के प्रयास साइबर अपराध को रोकने के लिए कर रही है। विभिन्न तरह के हेल्पलाइन नंबर भी संचालित हो रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H