सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। डबरा में भारतीय रेडक्रॉस की ओर से संचालित किए जा रहे ई-लाइब्रेरी का कलेक्टर रुचिका ने शुभारंभ किया. इस डिजिटल लाइब्रेरी में करीब 17 कंप्यूटर लगाकर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी कराई जाएगी. जिसका लाभ गरीब तबके के छात्र और छात्राओं को मिलेगा.
इतना ही नहीं इस ई-लाइब्रेरी को और अधिक आधुनिक बनाने के लिए भूमिपूजन भी किया गया है. जहां एक बड़े हॉल बनाया जाएगा. कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि सफलता पाने के लिए मेहनत करना बहुत जरूरी होता है. कोई भी कितना भी इंटेलिजेंट क्यों न हो, अगर वो पब्लिक के बीच खुलकर बात करना नहीं जनता तो उसको उसकी काबिलियत के अनुसार कभी भी काम नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- चिल्ड्रंस डे पर नन्हे ट्रैफिक सोल्जर आदित्य तिवारी का सम्मान, कविताओं के जरिए दिया यातायात जागरूकता का संदेश
इसे भी पढ़ें- बालाजी की प्रतिमा को गंदा करने का मामला: पुलिस के हत्थे चढ़ा नशेड़ी युवक, स्मैक का आदी है आरोपी
उन्होंने कहा कि इसलिए आप जब भी यहां सीखने आए तो पूरे मन से सीखे और अन्य छात्र-छात्राओं को भी अच्छी शिक्षा के लिए जागरूक करें और अपना भविष्य बनाए. इस दौरान सामाजिक संस्थाओं में शामिल स्कूल संचालकों ने करीब 7 कंप्यूटर भी ई-लाइब्रेरी को दिए. इस दौरान SDM दिव्यांशु चौधरी, रेड क्रॉस के सचिव दीपक भार्गव सहित सामाजिक लोग और छात्र छात्राएं मौजूद रहे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक