सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) आज शुक्रवार को डबरा अंचल में हुई तेज बारिश से कई जगह जल भराव की स्थिति बन गई। चिनौर कस्बे के ग्राम पिपरो में मुख्य सड़क पर जाने वाले रास्ते पर अधिक पानी भर जाने से ग्रामीण गांव में ही फंस गए। इसी दौरान गांव के 48 वर्षीय प्रताप सिंह जाटव अचानक बीमार हो गए। ऐसे में एंबुलेंस को सूचना दी गई। पर नारिया का पानी रपटे से चलने के कारण एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंची जिसके चलते ग्रामीण ओर परिजन उन्हें खटिया पर रखकर मुख्य मार्ग तक ले गए। लेकिन पानी अधिक होने और संसाधनों की कमी के कारण उन्हें चीनौर अस्पताल नहीं ले जा सके। परिणामस्वरूप प्रताप सिंह की मौत हो गई। 

READ MORE: टोल प्लाजा में दबंगों का आतंक: ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों से की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

इस घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण व्यवस्था के प्रति अपना रोष व्यक्त करते दिख रहे हैं। ग्रामीण अंचल में कई ऐसे गांव हैं, जहां बारिश के दौरान शहरी क्षेत्र से संपर्क पूरी तरह कट जाता है। आसपास के इलाकों में भरे पानी के कारण ग्रामीण गांव से बाहर नहीं निकल पाते।  ग्राम पिपरो में तेज बहाव के कारण पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। यह गांव से बाहर निकलने का मुख्य मार्ग है। ग्रामीण अपने स्तर पर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, परंतु सफल नहीं हो पाए जिसके चलते इलाज के अभाव में प्रताप की मौत हो गई। 

READ MORE: पैर फिसला और चली गई जान… 60 फीट गहरी खाई में गिरा CISF का जवान, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा   

ग्रामीण कमल सिंह, करण सिंह, देवाराम, मोहर सिंह, अरविंद गुर्जर, गिरिराज गुर्जर, सरनाम सिंह और अरविंद जाटव का कहना है कि यह गांव से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता है। हर साल पुलिया पर पानी काफी ऊंचाई तक चलता है इससे बारिश के दिनों में गांव से बाहर निकलने में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार पुलिया को ऊंचा करने की मांग की है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थिति तब और भी गंभीर हो जाती है जब बारिश के दिनों में अचानक किसी की तबीयत खराब हो जाए या किसी महिला की प्रसव पीड़ा शुरू हो जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H