सतीश दुबे, डबरा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पूरे देश में अलर्ट है। प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों और सामान पर फौरन एक्शन लिया जा रहा है। इस बीच डबरा में पुलिस ने BSF की वर्दी पहनकर BSF टेकनपुर अकेडमी के पास घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। पूरा मामला बिलोआ थाना क्षेत्र का है।

फर्जी वर्दी पहनकर घूम रहा था संदिग्ध 

दरअसल, टेकनपुर के मकोड़ा गांव के पास एक युवक BSF की वर्दी पहनकर घूम रहा था। संदिग्ध लगने पर पूछताछ की गई तो पहले उसने आनाकानी की। इसके बाद सख्ती करने पर उसकी पोल खुल गई। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में रहने वाले खीरदपुर निवासी राहुल जाटव के रूप में हुई है। 

BSF में पोस्टेड भाई की वर्दी पहनकर घूम रहा था

आरोपी ने बताया कि उसका भाई BSF में है। उसी की वर्दी पहनकर वह घूम रहा था। युवक के पास से एक बैग भी मिला है जिस पर ‘राहुल सिंह HC यूनिट HTC’ लिखा है। बैग में दो जोड़ी कपड़े भी पुलिस को मिले हैं। फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई कर उससे आगे की पूछताछ भी की जा रही है।

ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पुलिस अलर्ट

 ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है। बिलौआ पुलिस को एक संदिग्ध युवक उस इलाके में घूमता पाया गया जो BSF की वर्दी पहने हुए था। उसे रोककर पहचान पूछी तो कोई आईडी कार्ड नहीं दिखा पाया। उसने फर्जी वर्दी पहनी थी। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जानकारी ली जा रही है कि वह यहां क्यों घूम रहा था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H