सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। एमपी के डबरा में प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के कारण किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं. इतना ही नहीं अब तो खाद के संकट को देखते हुए महिलाएं भी चूल्हा-चौका छोड़कर लाइन लगाकर खड़ी हो गई हैं. गुरुवार को गोदाम (बरोठा गांव) में बड़ी संख्या में किसानों के बीच खाद लेकर हंगामा हो गया. जब स्थिति नहीं संभली तो देहात थाने से खाद के टोकन दिए गए.

हालांकि, इस दौरान भी किसानों का हंगामा देखने को मिला. जिसके बाद खाद वितरण रोक दिया गया और किसानों को शुक्रवार को आने के लिए बोला गया. बता दें कि रवि सीजन की फसले गेहूं, चना, सरसों के लिए किसानों को खाद की जरूरत है. आज जब किसानों को खाद की रैक आने का पता चला तो बड़ी संख्या में किसान गोदाम पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें- एक्शन में कलेक्टर साहब: 11 अधिकारियों को महंगी पड़ी लापरवाही, जारी किया गया कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

इनमें महिलाएं भी शामिल रहीं. इस बीच किसानों का हंगामा देख खाद वितरण प्रणाली को रोक गया और पुलिस की सुरक्षा देहात थाने से टोकन देने की व्यवस्था बनाई गई. वहां भी किसानों की मारामारी हुई. जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को थाने से टोकन लेकर गोदाम से खाद लेने के लिए कहकर हटाया गया. इस दौरान अधिकारी भी अपनी मनमानी करते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- भोपाल में शुरू होगा ब्लू लाइन पर काम: 1100 करोड़ रुपये की लागत से होगा मेट्रो का निर्माण, तीन साल में प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य

इधर, जिन लोगों को टोकन दिए गए थे. उन्हें भी व्यवस्था बिगड़ती देख खाद नहीं दिया गया. इस मामले में खाद प्रभारी जतिन खान ने बताया कि खाद की कोई कमी नहीं है. पर्याप्त मात्रा में खाद आया है, पर किसान अव्यवस्था फैला रहे हैं. जिसके कारण वितरण में समस्या आ रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m