बीडी शर्मा, दमोह. जिले में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे हैं. ऐसे में एक बार फिर अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है. वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 युवक की जान चली गई. यह घटना तेजगढ़ थाना क्षेत्र के कंसा और पुरा गांव की है.

दरअसल, 26 वर्षीय अज्जू बाड़े में भूसे को ढकने गया था. इस दौरान वह आसमानी आफत के चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मुकेश बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी भी जान चली गई.

इधर, हटा ब्लॉक के लुहारी में बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई है. उड़द और मूंग की फसल को नुकसान हुआ है. हालांकि, मौसम में हुए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन यह बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H