बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में सागर लोकायुक्त की टीम ने एडिशनल एसपी के स्टेनो त्रिलोक अहिरवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। घूसखोरी का ये पूरा खेल एडिशनल एसपी की नाक तले चल रहा था। आरोपी स्टेनो पहले भी पांच हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था। आवेदक सुमित सोनी की शिकायत पर सागर लोकायुक्त की टीम ने यह कारवाई की है। खदान पर किसी प्रकार की कार्रवाई रोकने के एवज में स्टेनो त्रिलोक अहिरवार ने  रिश्वत मांगी थी। 

READ MORE: परिवहन विभाग का बाबू 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के एवज में मांगी थी घूस, EOW ने की कार्रवाई

सागर लोकायुक्त निरीक्षक बीएम द्विवेदी ने बताया कि दमोह निवासी सुमित सोनी ने शिकायत की थी कि त्रिलोक अहिरवार एडिशनल एसपी के स्टेनो ने मुरुम के बिजनेस में उसे सहयोग देने और पुलिस मैनेजमेंट के नाम पर 40 हजार रुपए महीने की डिमांड की थी। 30 हजार रुपए महीने लेने में सौदा तय हुआ था। उन्होंने बताया कि सत्यापन के समय पांच हजार रुपए स्टेनो के द्वारा पहले ही ले लिए गए थे। आज शुक्रवार को 25 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों स्टेनो को गिरफ्तार किया गया है। घूसखोर स्टेनो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H