बीडी शर्मा, दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक गाय की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर ही है. यह घटना जबेरा थाना क्षेत्र के चंडी चोपरा की है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह राजेश सिंह की गाय मृत अवस्था में मिली. जिसके चारों थन कटे हुए थे. कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही जबेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- बंदूक के साए में हो रही है बिलों की वसूली, बंदूकधारी गार्ड लेकर उपभोक्ता के घर पहुंचे रहे बिजली कर्मचारी

फिलहाल, वेटरनरी डॉक्टरों की टीम ने गाय का पीएम कर विधिवत दफना दिया है. इस घटना के बाद लोगों में काफी नाराजगी है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन से कबूतर की चोरी: 2 युवक को RPF ने किया गिरफ्तार, कबूतरों से भरे पार्सल भी जब्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H