बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कटनी हाईवे पर दमयंगीनगर के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार एक दर्जन लोगों की जान पर बन आई। हादसे में एक महिला बतीबाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

READ MORE: किराए के मकान में सेक्स रैकेट: महिला दलाल करवा रही थी जिस्म फरोशी का धंधा, 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जबलपुर नाका पुलिस चौकी की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में कार चालक की रफ्तार ही हादसे का मुख्य कारण लग रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H