बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में लव जिहाद को लेकर सियासी आग सुलगी नहीं थी कि एक और जिले से इसी तरह का मामला सामने आया है। दमोह में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

फर्जी आईडी कार्ड के जरिए रुकने की कोशिश कर रहा था

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एवरेस्ट लॉज में एक युवक फर्जी आईडी कार्ड के जरिए रुकने की कोशिश कर रहा है। आरोपी युवक लड़की को लेकर पहुंचा था। उसने अपना नाम ‘शिवा शर्मा’ बताया। लॉज में रुकने के लिए फेक आधार कार्ड भी दिया। लेकिन जब उसने होटल में पेमेंट किया तो उसका नाम इसराइल खान दिखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

कई हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने का आरोप

युवक पन्ना जिले का रहने वाला है। आरोप है कि उसने मोबाइल के जरिए कई हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसकर हिंदू लड़कियों से संबंध बनाए हैं। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि 

हो सकते हैं बड़े खुलासे!

फिलहाल छल के आरोप के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत पत्र में और भी बातें कही गई हैं। आरोपी से पूछताछ करने में जुटे हुए हैं कि उसका यहां आने का मकसद क्या है? मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H