बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित मिशन अस्पताल में 7 मरीजों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने प्रबंधक मंडल से जुड़े फरार आरोपी विजय लेम्बर्ड को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। बता दें कि मिशन अस्पताल में ही कुछ महीने पहले फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम के इलाज से 7 मरीजों की मौत हुई थी।
8 फरार आरोपियों में शामिल था नाम
दरअसल, फर्जी डॉक्टर के इलाज से मौत के मामले में दो FIR दर्ज की गई थी। जिसमें एक मामले में डॉक्टर एन जॉन कैंम पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। वहीं दूसरी FIR में 8 फरार चल रहे आरोपियों में से आज एक और आरोपी विजय लैंबर्ट को गिरफ्तार किया गया है।
CSP ने दी जानकारी
CSP एच आर पांडे ने बताया कि आरोपी मिशन अस्पताल में नियुक्ति करने वालों की टीम में यह आरोपी भी शामिल था। इन्होने गलत डॉक्टर को नियुक्त किया था। जिससे 7 मरीजों की मौत हो गई थी।
ये है पूरा मामला
दरअसल, दमोह के मिशनरी अस्पताल में डॉ. एन जॉन कैम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की। उसने जनवरी-फरवरी 2025 में 15 से ज्यादा हार्ट सर्जरी की, जिनमें से 7 मरीजों की मौत हुई थी। जिन मरीजों का ऑपरेशन किया था, उनमें से तीन की मौत एंजियोप्लास्टी के समय हुई थी। जांच में पता चला कि उसकी डिग्री और अनुभव पूरी तरह से फर्जी थे।
यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार हुआ था आरोपी
आरोपी फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज भाग गया था। इस मामले में एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सूचना मिलते ही दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने एक टीम प्रयागराज भेजी और आरोपी को गिरफ्तार किया था।
नागपुर से बनवाए थे फर्जी दस्तावेज, पूर्व उपराष्ट्रपति के फेक हस्ताक्षर से बनाई थी डिग्री
मरीजों की जान लेने वाले डॉक्टर ने महाराष्ट्र के नागपुर से कूटरचित दस्तावेज बनवाए थे। वहीं एक डिग्री पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के भी फर्जी साइन मिले हैं। दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया था कि 2013 में एक डिग्री जो उसने पांडिचेरी से ली थी, जिस विश्वविद्यालय से ली थी वहां के कुलपति उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी थे। उनके फर्जी दस्तखत कर उसने एक डिग्री बनाई थी जो पूरी तरह से फर्जी समझ में आ रही है। इसके अलावा और भी फर्जी डिग्रियां उसके पास है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें