शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह मिशन अस्पताल फर्जी डॉक्टर मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे प्रदेशभर में फर्जी डिग्री के आधार पर क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कई क्लीनिक सील किए गए है। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से ऐसे फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच के डर से कई क्लीनिक खुले ही नहीं है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोपः 10 बीजेपी नेताओं के नाम जारी कर बताया ISI का एजेंट

बता दें कि एक दिन पहले पांच क्लीनिक सील किए गए थे और 15 अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन नहीं मिले थे। बिना अनुमति के संचालित क्लीनिकों के ऊपर लगातार कार्रवाई हो रही है। जो क्लीनिक बंद मिले उसकी स्वास्थ्य विभाग निगरानी में रखेगा। आज शहर के अशोका गार्डन स्थित गुप्ता क्लीनिक, प्लेटिनम प्लाजा स्थित शुद्ध क्लीनिक पर जब जांच के लिए टीम पहुंची तो क्लीनिक बंद मिले।

13 अप्रैल महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार

MP Weather Update: लू के पहले हल्की बारिश और आंधी का दौर चलेगा, कुछ जिलों में हुई बारिश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H