बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में आने वाले सजियाहार गांव में एक महिला ने अपनी 2 साल की बच्ची के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला की एक और 4 साल की बेटी है। दो दिन पहले ही उसके पति निहाल पटेल ने भी छत से कूदकर खुदकुशी कर ली थी।
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक दमोह के हिन्नाई उमरी मे रहने वाली सीमा पटेल के भाई धीरेंद्र ने बताया कि मंगलवार को वो बहन के घर में ही था। रात में उसे दूसरे कमरे में सुलाया गया था और बाहर से दरवाजे को लॉक कर दिया गया था। सुबह मुझे बताया गया कि मेरी बहन ने मेरी भांजी अंशु के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। मुझे पूरा यकीन है कि मेरी बहन की ननद ने ही बहन की हत्या करके उसे कुएं में फेंक दिया है। मृत सीमा के पिता ने बताया कि उन्होंने शादी में 10 लाख रुपए दिए थे। शादी को 5 साल हो चुके थे। उसके बाद भी ससुराल वाले रुपए की मांग करते थे और मेरी बेटी के साथ मारपीट करते थे। कुछ दिन पहले ही मैंने पांच लाख दिए थे, लेकिन उसके बाद भी ससुराल वाले मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे।
सुसाइड से पहले फेसबुक पर किया था पोस्ट
इस आत्महत्या के कुछ घंटे पहले ही सीमा पटेल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आत्महत्या करने की बात लिखकर पोस्ट की थी। उसने लिखा था ” मैं आज दुनिया छोड़कर जा रही हूं, मैं नहीं जी पा रही हूं, सब मेरी बेटी का ध्यान रखना।” इस पोस्ट के कुछ घंटे पहले भी सीमा ने एक और पोस्ट की थी जिसमें उसने अपने पति के जाने के का गम जिक्र करते हुए लिखा था “क्या दिन थे आपके और पता ही नहीं चला आप छोड़कर चले गए।”
READ MORE: तेज रफ्तार डंपर ने दो सगी बहनों को रौंदा: दर्दनाक हादसे में एक की मौत, दूसरी गंभीर घायल, स्कूटी से स्कूल जा रही थी दोनों
पथरिया थाना पुलिस की माने तो सजियाहार निवासी सीमा पटेल के जेठ कमलेश पटेल ने बुधवार सुबह 8 बजे सूचना दी थी कि उनकी बहू ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनकी भी जांच होगी यदि आरोप सही पाए गए तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें