बीडी शर्मा, दमोह. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने श्रमदान किया. उन्होंने बांदकपुर में स्थित बावड़ी की साफ-सफाई की. इस दौरान सांसद के साथ विधायक जयंत मलैया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे कलेक्टर सुधीर कोचर ने भी स्वच्छता के लिए श्रमदान किया.
सांसद राहुल सिंह लोधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो जल के प्रमुख स्रोत हैं, चाहे वह कुआं हो, तालाब हो, नदियां हो, प्राचीन बावड़ी हो. उन्हें सुरक्षित और साफ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है. इन पुराने जल स्रोतों की सफाई से जल का स्तर और वाटर लेवल भी बड़ेगा. हम सभी को सप्ताह में एक दिन अवश्य श्रमदान करना चाहिए और अपने आसपास के पवित्र स्थान और जल स्रोतों की साफ-सफाई करनी चाहिए.

जल गंगा संवर्धन अभियान क्या है?
यह प्रदेशव्यापी अभियान खासतौर से गर्मी के मौसम में 30 जून तक, यानी 90 दिन से अधिक समय तक लगातार चलेगा. उन्होंने कहा है कि जल संरक्षण के इस अभियान से प्रदेश में भूजल स्तर में सुधार आएगा. पानी की बूंद-बूंद बचाएं, तभी हमारी सांसें बचेंगी. मध्य प्रदेश सरकार जन, जल, जंगल, जमीन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए संकल्पित है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें