बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में हालातो से लड़ते लोगों की कई कहानियां है और आये दिन तश्वीरें सामने आती है, प्रदेश में विकास के दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत उलट है यहां लोग जमीन पर महज सड़क के लिये तरस रहे हैं। दमोह जिले से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसमे हालातों से लड़ते हुए लोग कह रहे हैं कि बच्चो को पढ़ाना लिखाना है तो जोखिम तो उठाना पड़ेगा। 

READ MORE: पिता की मौत से डिप्रेशन में गया युवक: निर्माणाधीन बिल्डिंग पर चढ़कर की आत्महत्या की कोशिश, Video वायरल 

जिले में बारिश का दौर जारी है और ग्रामीण इलाकों में बहने वाले नदी नाले उफान पर हैं , जिले के बटियागढ़ ब्लाक के बरौदा कला का एक वीडियो सामने आया है, जहां एक नाले के अंदर से एक पिता अपनी मासूम बेटी को कंधों पर बैठा कर स्कूल छोड़ने जा रहा है, ये जोखिम खतरनाक साबित हो सकता है। लेकिन मासूम की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए एक पिता रिस्क लेने तैयार है और उसने ऐसा किया भी।

READ MORE: सड़क बदहाली का दर्द: बुजुर्ग मरीज को चारपाई पर ढोकर ले जाना पड़ा, Video वायरल

दरअसल बरोदा कला में सड़क नही है, बारिश के दिनों में सड़क दलदल बन जाती है उस पर यहां बहने वाले नाले के ऊपर बड़ा पुल भी नही है और ज़रा सी बारिश में नाले कि पुलिया डूब जाती है और लोग इसी तरह इसे पार करते है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H