आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़क हादसे (Road Accident) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अब श्योपुर (Sheopur) से सामने आया है। जहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें कराहल के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

कॉलेज बना जंग का मैदान: वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़े छात्र संघ के नेता, जमकर चले लात-घूंसे, मूक दर्शक बने रहे प्रिंसिपल   

घटना आवदा थाना क्षेत्र के सूसबाडा गांव के पास हाईवे पर हुई। जहां पनवाड़ा माता के मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ये सभी सूसबाडा की आदिवासी बस्ती से आ रहे थे। जानकारी के अनुसार, सावित्री आदिवासी (25), बालक आसू आदिवासी(7) और गुड्डी आदिवासी (45) की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

कुश्ती में जीतने का मिला ऐसा इनाम! घायल अवस्था में थाने पहुंचा पहलवान, फिर जो हुआ…

बताया जा रहा है कि, घटना के समय ट्रैक्टर ड्राइवर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहा था। जिसके कारण हाईवे के मोड़ पर ट्रॉली पलट गई। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आवदा थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि, तीन लोगों की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। ड्राइवर की लापरवाही से यह घटना हुई है जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H