कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी बांध पर खतरा मंडरा रहा है। बरगी बांध की गैलरी से बड़ी मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है। डैम की गैलरी बरगी बांध की रीढ़ की हड्डी कहलाती है। बांध का रिसाव नहीं रोका गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।

दरअसल नर्मदा नदी पर जबलपुर में सबसे बड़ा बरगी बांध बना है। बरगी बांध रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के नाम से जाना जाता है। नर्मदा नदी पर बनने वाले बांध का काम 1974 में शुरू हुआ और 1990 में बांध का निर्माण पूरा हुआ।

पुलिस की वर्दी में लहराया धर्म विशेष का झंडाः वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

क्षेत्र में सिंचाई के लिए बांध का निर्माण

इस बांध का निर्माण जलविद्युत उत्पादन 105 मेगावाट और 2980 वर्ग किमी क्षेत्र में सिंचाई के लिए किया गया है। बांध की सुरक्षा को लेकर भोपाल को पत्राचार किया गया था। लेटर लिखने के बाद भी अब तक सुधार नहीं किया गया है। बरगी बांध के सुरक्षा कर्मचारियों को भी जान का खतरा है।

उज्जैन हादसा अपडेटः नहीं मिला 2 पुलिसकर्मियों का शव, 36 घंटे से तलाश जारी, कार सहित शिप्रा नदी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H