रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) में बड़ा हादसा हो गया। तालाब (Pond) में डूबने से तीन बच्चियों की मौत (3 Girl Died) हो गई है। जिसके बाद गांव में मातम पसर गया है।

पूरा मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है। दरअसल, नगरपरिषद ने हाल ही में दालमिल रोड पर भुजरिया तालाब बनवाया है। आज शनिवार को तीन बच्चियां तालाब में नहाने गई थीं। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गईं। 

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीनों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। मृतक बच्चियों की पहचान टीना, अरुणा और नतासा आदिवासी के रूप में हुई है। 

इस दौरान नगर परिषद की लापरवाही भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि तालाब का अब तक पूरी तरह से निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में नगर परिषद की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। फिलहाल बच्चियों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H