
रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश सरेराह अपराध कर कानून व्यवस्था का ठेंगा दिखा रहे हैं। लेकिन शांति व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी निभाने वाले माननीयों के रिश्तेदार ही वारदात को अंजाम देने लगें तब सवाल उठना और भी जरुरी हो जाता है। इसी से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में सामने आया है जहां भाजपा विधायक के भतीजे ने बीच सड़क युवक की पिटाई कर अपना खौफ फ़ैलाने की कोशिश की।
कपड़ा व्यापारी से लाखों की ठगीः दुकानदार ने ऑनलाइन किए थे चार लाख 25 हजार ट्रांसफर, ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा का खुलासा
BJP विधायक प्रदीप अग्रवाल के भतीजे की गुंडई
दरअसल, सेवड़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल के भतीजे अंबर अग्रवा की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक का भतीजा बीच बाजार युवक की पिटाई करता नजर आया। बताया जा रहा है कि मामला होली पर्व पर गोराघाट का है।
ससुर दामाद की संदिग्ध मौतः शराब पीकर आए और घर में कुछ देर बात की, फिर हो गए बेहोश और नहीं उठ पाए
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा रहा है कि बीजेपी विधायक का भतीजा कितनी बेरहमी से अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर रहा है। सड़क पर लेटाकर युवक को मारा और पाइप से भी वार करने की कोशिश की। जिस दौरान अंबर युवक की पिटाई कर रहा था, किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब काफी वायरल हो रहा है।
ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर फटा, दो छात्रों की मौके पर मौत, मृतक में एक कांग्रेस नेता का बेटा
युवक का आरोप- थाने में पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
आरोप यह भी है कि पीड़ित थाने में रिपोर्ट करने गया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई l हालांकि दोनों पक्षों में मारपीट क्यों हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस घटना के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि जब कानून व्यवस्था कायम करवाने वाले विधायक के भतीजे ही ऐसी वारदात करेंगे तो क्षेत्र भयमुक्त कैसे रहेगा? अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें