रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में सीएमएचओ डॉ. हेमंत मंडेलिया द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई जातिगत टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में डॉ. मंडेलिया ने ब्राह्मण समाज और अस्पताल में कार्यरत ब्राह्मण कर्मचारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में ब्राह्मण समाज सड़क पर उतर आया है। समाज के लोगों ने शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कोतवाली थाने पहुंचकर डॉ. मंडेलिया पर एफआईआर की मांग की है। इस दौरान ब्राह्मण समाज ने जमकर नारेबाजी की।

READ MORE: ‘ब्राह्मण सुपरवाइजर से लगवाई झाड़ू’, CMHO का ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी, VIDEO VIRAL

ब्राह्मण सुपरवाइजर से लगवाई कलेक्टर बंगले पर झाड़ू 

दरअसल, CMHO का एक वीडियो सामने आया था। 4 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो में सीएमएचओ ने कहा थी कि उन्हें दतिया में 15 साल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि साढ़े तीन महीने पहले सीएमएचओ बनने के बाद उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में एससी, एसटी और ओबीसी को प्राथमिकता दी। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में एक ब्राह्मण सफाई कर्मियों का सुपरवाइजर है, जिससे उन्होंने कलेक्टर बंगले पर झाड़ू लगवाई।

अम्बेडकर जयंती का वीडियो हुआ वायरल  

बता दें कि वायरल वीडियो 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती का बताया जा रहा है। जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  हर कर्मचारी और अधिकारी नौकरी में आने के पूर्व शपथ लेता है वह किसी से भेदभाव किए बिना संविधान के अनुसार नौकरी करेगा।  लेकिन वीडियो में सी एच एम ओ डॉ मंडेलिया जाति देख कर नौकरी करने की बात कर हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H