रवि रायकवार, दतिया। जमीन जायदाद तथा अन्य कई मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा दतिया का राज परिवार एक फिर विवादों  में है। राज परिवार कल दादा महाराज की कोठी पर परिवार के दामाद राहुल सिंह का राज्याभिषेक करने जा रहा है। इसे लेकर राज परिवार में तकरार शुरू हो गई है। परिवार के वंशज और दतिया महाराज अरुणादित्य सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने राज्याभिषेक कार्यक्रम को परंपरा और संविधान के खिलाफ बताया है l

राज परिवार के वंशज और कांग्रेस के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने जिला प्रशासन से कार्यक्रम पर रोक लगाने और कार्रवाई करने की मांग की है। परिवार के वंशजों का कहना है कि वर्तमान में अरुणादित्य सिंह महाराज घोषित हैं। उनके रहते दूसरे का राज्याभिषेक कैसे हो सकता है, वह भी परिवार के एक दामाद का। जिस वसीयत के आधार पर कार्यक्रम किया जा रहा है वह कूट रचित और गलत है। गद्दीनशी महाराज के बड़े पुत्र का ही ये हक होता है। राहुल सिंह गलत व्यक्ति हैं उन्होंने जिला प्रशासन से कार्यक्रम पर रोक लगाने और कार्रवाई करने की मांग की है l

राजपरिवार के साथ-साथ क्षत्रिय समाज भी कार्यक्रम का विरोध कर रहा है। ऐसे में राज्याभिषेक के दौरान जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है, ये देखना दिलचस्प होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H