
रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया पीतांबरा पीठ की ना तो कोई वेबसाइट है, और ना अधिकृत ग्रुप और ना ही सोशल मीडिया पर कोई पेज है। फिर भी कुछ शरारती तत्वों द्वारा भृमक खबरों की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। साथ ही कभी रेलवे स्टेशन, तो कहीं दीवारों पर पोस्टर-पर्ची चिपका कर श्रद्धालुओं को भ्रमित किया जा रहा है।
READ MORE: ग्वालियर में लगा विशाल पुस्तक मेला: विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने किया शुभारंभ, एक ही जगह सस्ते में खरीदें छात्रों का पूरा सामान
श्री पीतांबरा पीठ प्रबंधन ने दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा के नाम एक आवेदन एएसपी सुनील कुमार शिवहरे को सौंपा है। आवेदन में अज्ञात लोगों द्वारा पीठ प्रबंधन को बदनाम करने, आमजन को भ्रमित करने के साथ पीठ के नाम पर सोशल मीडिया पर पेज या ग्रुप बनाकर देश भर की पीठ में श्रद्धा करने वाले श्रद्धालुओं को भ्रमित करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल इन दिनों पीतांबरा पीठ का मुख्य द्वार बंद कर वहां पर सौंदर्य करण का कार्य चल रहा है। इसके विरोध में कुछ लोगों ने ट्रेनों व उनके कोचों में पंपलेट व पोस्टर चस्पा किए। जिसमें पीठ की संपत्ति को बर्बाद करने जैसी गंभीर बात लिखी गई हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी शक्तिपीठ श्री पीतांबरा पीठ के नाम से ग्रुप पेज बनाकर कुछ लोग देश भर के श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे हैं। अनुष्ठान के नाम पर पैसे ले रहे हैं।
READ MORE: शुजालपुर में नाबालिग छात्र के सिर पर चप्पल रखवाने का मामला: मुस्लिम संगठनों ने दर्ज कराई आपत्ति, कहा- मुस्लिमों को किया जा रहा टारगेट
पीठ के प्रबंधक महेश दुबे के द्वारा दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि श्री पीतांबरा पीठ का ना तो कोई पेज है, ना कोई वेबसाइड है, ना ही कोई अधिकृत ग्रुप। सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके पेज चलाया जा रहा है। आवेदन में साइबर सेल के माध्यम से ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पीठ प्रबंधन की ओर से की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें