
रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में बिजली विभाग के सब इंजीनियर ने हिंदू देवी-देवताओं से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है। भावनाएं आहत करने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
दरअसल, भांडेर तहसील के विद्युत विभाग में पदस्थ महेश गौतम ने अपने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के कई वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्ट में भगवान को लेकर कई अभद्र टिप्पणी कही गई है। जिसे वह लगातार अपने फेसबुक पर शेयर कर रहा था। एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत कर दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ADSP सुनील शिवहरे ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया ओर कुछ फोटो और वीडियो शेयर किया गया है जिसमें भगवान को लेकर कई अभद्र टिप्पणियां भी की है। इसके संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। आगे जो भी वैधानिक कार्रवाई है वह की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें