
रवि रायकवार, दतिया। एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नामांतरण में हो रहे भ्रष्टाचार और आमजन की परेशानी को देखते हुए तुंरत जमीन संबंधी नामांतरण करने के आदेश देते हैं। वहीं आमजन आज भी परेशानी का सामना कर रहे है और तहसीलदार के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आया है जिसमें फरियादी राजू यादव निवासी दतिया ने नामांतरण न करने पर दतिया तहसीलदार के खिलाफ 50 हजार रुपए मांगने का आरोप सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत करके लगाया गया है।
तहसीलदार का वीडियो हुआ वायरल
नामांतरण करने की एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग करने वाले तहसीलदार का वीडियो भी वायरल हुआ है। तहसीलदार बृजमोहन आर्य का कहना है कि यह वीडियो गलत है, निराधार है। उन्होंने कहा कि वीडियो एडिट करके बनाया गया है। मैं किसी राजू यादव को नहीं जानता, ना ही कभी उनसे मिला। लल्लूराम डॉट कॉम भी वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
READ MORE: सिर पर रखवाई चप्पल, बुलवाया- लव जिहाद पाप है: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में छात्र की पिटाई, Video वायरल
शिकायतकर्ता राजू यादव ने बताया कि वह वार्ड क्रमांक 28 पट्ठापुरा के निवासी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी संगीता यादव के नाम से रामनगर गांव में 16 बीघा जमीन खरीदी है। जमीन का खसरा नंबर 397 और 398 है। राजू यादव ने करीब एक महीने पहले तहसील कार्यालय में नामांतरण के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि तहसीलदार ने इस काम के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। परेशान होकर राजू ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें