शब्बीर अहमद, भोपाल. वैसे तो दतिया मां पीतांबरा की नगरी के रूप में जानी जाती है. अब आध्यात्मिक पर्यटन के नए केंद्र के रूप में उभरने जा रहा है. क्योंकि केंद्र सरकार ने इस दिशा में ‘प्रसाद योजना’ के तहत 44.24 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य धार्मिक स्थलों का कायाकल्प करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ीकरण करना है.
इस योजना के तहत धार्मिक विरासत को एक आधुनिक स्वरूप देने पर जोर दिया जाएगा. ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके. धार्मिक स्थलों को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कई पहल शुरू की जाएंगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक इंटरप्रिटेशन सेंटर (व्याख्या केंद्र) भी स्थापित किया जाएगा. जहां मंदिर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व की जानकारी प्रदान की जाएगी.
धार्मिक स्थलों को पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाना- सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मां पीतांबरा की नगरी को प्रदेश का प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल बनने के लिए सुविधा संपन्न बनाया जाएगा. केंद्र सरकार की “प्रसाद योजना” (Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual Augmentation Drive) के अंतर्गत मंदिर परिसर और उससे जुड़े क्षेत्र के विकास के लिए 44.24 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इस योजना से धार्मिक स्थलों का कायाकल्प होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण होगा. योजना का उद्देश्य भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और पर्यटकों के लिए सुविधाजनक बनाना है.
पीतांबरा पीठ में होगी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि
प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि पीतांबरा पीठ में पर्यटन सेवाओं के विस्तार से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी. सुविधाएं बढ़ने से यह विकास तीर्थयात्रियों को आसानी होगी. हाइवे से मंदिर की ओर लगभग 2 किमी. के मार्ग पर पैदल आने वाले दर्शनार्थियों और वरिष्ठ जनों को ताजी हवा, खुला वातावरण और आराम प्रदान करने के लिए विशेष रूप से खुले स्थानों का विकास किया जाएगा. इन क्षेत्रों में हरियाली, बेंच, पेड़-पौधे और विश्राम करने के लिए स्थान होंगे. इससे पर्यटकों को ताजगी का अनुभव होगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें