शब्बीर अहमद, भोपाल। बीते 6 मई 2025 इतिहास के पन्नों में लिखा जा चुका, जब भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त किया, सेना ने दुश्मन देश पाकिस्तान का धुआं धुआं कर दिया। भारतीय सेना के साथ-साथ देश के एक-एक नागरिक के लिए 6 मई गौरव का पल था। सेना ने ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा। इसी ऐतिहासिक पल के दिन भोपाल में जैन परिवार में जन्मी एक बेटी का नाम सिंदूरी राफेल रखा है।

BREAKING: एमपी बीजेपी की वेबसाइट हैक, साइट ओपन करने पर ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस का जिक्र

सेना के सम्मान और शौर्य को सलाम करते हुए परिवार ने ये फैसला लिया है। परिवार का कहना है कि बड़ी होकर हमारी बेटी फौज में जाएगी और दुश्मनों को धूल चटाएगी। 6 मई को हमारे यहां लक्ष्मी नहीं रानी लक्ष्मीबाई (सिंदूरी राफेल) पैदा हुई है। 22 अप्रैल कायराना करतूत पाकिस्तान के पोषित आतंकियों ने पहलगाम में किया था वो हम कभी नहीं भूल सकते। चुन चुन कर हमारे 26 परिवारों के सिंदूर को खत्म कर दिया था। आज भी वो पल याद करते हैं तो आंखों में से आंसू आ जाता है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’: रिटायर्ड आर्मी अफसरों ने युद्ध की सफलता के लिए खेड़ापति मंदिर में किया हनुमान चालीसा पाठ

बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारियों का जज्बा: फिर से युद्ध के मैदान में जाकर देश की सेवा करने की जताई इच्छा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H