रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में दिन दहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से गोलियां बरसाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

दरअसल मृतक युवक अपने रिश्तेदार के साथ घर जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। गोलीबारी से घायल रामपाल को लेकर रिश्तेदार अस्पताल भागा। अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद रामपाल को मृत घोषित कर दिया।

Exclusive: इंदौर निगम गौशाला में मौतों का सच! बाबा का सनसनीखेज दावा- रोज 10-12 गायों की हो रही मौत

हत्या की वारदात से शहर में दहशत

गोली चलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। एक दिन के अंतराल में शहर में यह दूसरा मर्डर है। लगातार हत्या की वारदात से शहर में दहशत का माहौल है। समाचार के लिखे जाने तक हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर थे। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H