परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अपने डेढ़ साल के बच्चे  मायके से ससुराल जाने निकली महिला का शव डैम से बरामद हुआ है। साथ ही मासूम की बॉडी पानी में तैरते मिली। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला ने सुसाइड किया है, या घटनाक्रम कुछ और है, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

READ MORE: दिल दहला देने वाली घटना: खेत में बनी झोपड़ी में लगी भीषण आग, चपेट आईं 3 मासूम बच्चियां झुलसी, दो की मौत, एक की हालत नाजुक

मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी मृतिका

जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय कमलेश बघेल नाम की महिला अपने डेढ़ साल के बेटे रियांश के साथ सोमवार की सुबह मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी। लेकिन बीच रास्ते से ही अचानक गायब हो गई। परिजनों ने जब महिला की तलाश की तो मंगलवार की सुबह डेढ़ साल के मासूम का शव मड़ीखेड़ा डेम के पास केचमेंट एरिया में भरे पानी में एसडीईआरएफ की टीम ने बरामद किया। वहीं आज सुबह कमलेश पत्नी भोलू बघेल का शव भी SDERF की टीम ने बरामद कर लिया है। ये हत्या है, या फिर सुसाइड ? पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

READ MORE: चलते ट्रक में दारू पार्टी: नशे में धुत ड्राइवर ने गाय को कुचला, 10 किलोमीटर तक घसीटता रहा, फिर…

7 साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक़ 30 साल की कमलेश बघेल एक जनवरी को अपनी ससुराल पारागढ नरवर से अपने मायके शिवपुरी की दर्पण कालोनी में अपने डेढ़ साल के बेटे रियांश और तीन साल की बेटी रियाना के साथ आ गई थी। तभी से वह अपने मायके रुकी हुई थी। लेकिन सोमवार की सुबह वह अपने डेढ़ साल के बेटे रियांश को लेकर घर से बिना बताये निकल गई थी। तभी से वह लापता हो गई थी। वहीं डैम में आज महिला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। महिला की 7 साल पहले शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m