मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से शव मिलने का मामला सामने आया है। देवास में घर से बिना बताए निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। वहीं भिंड में पुलिया के नीचे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

बिना बताए घर से निकले युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

राहुल परमार, देवास। मध्यप्रदेश के देवास में घर से बिना बताए गए एक युवक का शव कैलादेवी मंदिर एक स्कूल के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

मृतक की शिनाख्त बावड़िया निवासी 35 वर्षीय संतोष पिता चैनसिंह मालवीय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संतोष कुछ दिनों से परिवार से अलग जवाहर नगर में किराए के मकान में रह रहा था। वह पीथमपुर स्थित कंपनी में फेब्रिकेशन का काम करता था। उसके दो छोटे बच्चे भी है।

बड़े भाई आशाराम के अनुसार संतोष रात को मोबाइल फोन रिसीव नहीं कर रहा था। हम औद्योगिक पुलिस थाने गुमशुदगी दर्ज करवाने पहुंचे जहां पुलिस ने उसका हमें फोटो बताया तब घटना की जानकारी मिली। आज मंगलवार सुबह शव का पीएम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पुल के पास मिली युवक की लाश

धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक पुलिया के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई। देहात थाना क्षेत्र के भारौली रोड की घटना है जहां संतोष नगर की पुलिया के पास 30 वर्षीय युवक का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त विजेंद्र शाक्य गांधीनगर निवासी के रूप में की गई है। जैसे ही शव को मोहल्ले वासियों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी।

बेटे का शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना देहात थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के भाई का कहना है कि हमारा भाई सीमेंट का काम करता था। जहां वह सीमेंट के भरे हुए ट्रक खाली करने का काम करता था। हालांकि युवक की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m