शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद है। ऐसा ही एक मामला रविवार देर रात को सामने आया है। जहां रिपोर्टिंग कर लौट रहे पत्रकार और उसके साथी के ऊपर कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर जानलेवा हमला कर दिया। घटना होशंगाबाद रोड पर पारस हरमिटेज के सामने की है। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामूली धाराओं में FIR दर्ज की है।
READ MORE: बिहार के शिक्षक ने जबलपुर की युवती से किया रेप: प्रतियोगी परीक्षा की टिप्स देने बुलाया होटल, फिर बनाया हवस का शिकार
घटना में घायल पत्रकार विशेष कुमार ने बताया कि जब वे साइड से निकलने की कोशिश करने लगे, तो एक दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया। इस दौरान एक युवक ने अचानक उनके सिर पर चाकू से वार कर दिया, जबकि साथी विजय पर डंडे से हमला किया गया। हमलावरों ने दोनों को बाइक से खींचकर नीचे गिराया और बेरहमी से पीटा। हमले में विशेष के सिर से काफी खून बहा, जिससे वे बेहोश हो गए। भीड़ जमा होते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल पत्रकारों को अस्पताल ले जाया गया।
READ MORE: बड़ी खबरः रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर हमला, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया राउंडअप, आक्रोशित जैन समाज ने नगर बंद का किया आह्वान
जानकारी के मुताबिक दोनों निजी अखबार में काम करते हैं। इधर मिसरोद पुलिस ने मामूली धाराओं में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ACP मिसरोद रजनीश कश्यप ने कहा अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज खंगालकर सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय पत्रकारों की बदमाशों से नोकझोक हुई थी। वैधानिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें