अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी में एक महिला और उनकी बेटी पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।जानकारी के मुताबिक सिलवानी इलाके में रहने वाली सीमा जैन और उनकी बेटी आयुषी जैन पर उनके पड़ोसी लालू जैन ने घर के ठीक सामने धारदार हथियार से हमला किया। आरोपी लालू जैन ने न सिर्फ दोनों पर मारपीट की, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। 

READ MORE: फर्जी TTE बना फौजी: ट्रेन में यात्रियों से अवैध वसूली, VIDEO सामने आते ही GRP ने दबोचा, खुद भी बिना टिकट कर रहा था सफर

जानकारी के मुताबिक, यह हमला पुरानी दुश्मनी के चलते किया गया। लालू जैन आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हमले के दौरान चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े, जिन्होंने हिम्मत दिखाते हुए दोनों मां-बेटी को आरोपी के चंगुल से बचाया। अगर समय पर हस्तक्षेप न होता, तो शायद बड़ा हादसा हो जाता। पीड़ित सीमा जैन ने बताया कि आरोपी ने उन्हें और उनकी बेटी को बुरी तरह पीटा, जिससे दोनों घायल हो गईं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे आरोपी हथियार लहराते हुए धमकियां दे रहा है।

READ MORE: MP में हैवानियत की हदें पार: युवती का अपहरण कर गैंगरेप, घर से खेत में उठाकर ले गए दरिंदे, चिल्लाने पर की मारपीट, हवस मिटाने के बाद हत्या की कोशिश

पीड़ित मां-बेटी को मामला दर्ज कराने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। सिलवानी पुलिस ने काफी देर तक आश्वासन देने के बाद ही एफआईआर दर्ज की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से आरोपी बेखौफ घूम रहा था। एसपी पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि हमने मामले को गंभीरता से लिया है। आरोपी लालू जैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ितों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी, और जांच तेजी से चल रही है। फिलहाल आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H