चंकी बाजपेयी, इंदौर। कब और कहां किसकी मौत हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। सभी लोगों की मौत तय है किंतु स्थान और समय ऊपर वाला तय करता है। ऐसी ही एक मौत की खबर इंदौर शहर से आई है, जहां देवी की पूजा के लिए कमल पुष्प तोड़ने गए ज्योतिषी की तालाब में डूबने से मौत हो गई है।

7 जुलाई महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का ड्रायफ्रूट, चंदन और आभूषणों से श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल मामला इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र का है जहां एक ज्योतिषी की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। वैभव जोशी उम्र 45 वर्ष उज्जैन के रहने वाले है। बताया जाता है कि देवी को कमल का फूल अर्पण करने के लिए तालाब में उतरे थे। कमल का फूल तोड़ने का दोस्तों से बोल कर तालाब में उतरे थे। तालाब में गहरे पानी और दलदल में फंसने के कारण यह हादसा हुआ है। घटना के बाद दोस्तों ने लोगों को जानकारी दी ग्रामीणों और पुलिस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। शव को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं ज्योतिषी की मौत से उनके अनुयायियों और जान पहचान वालों में शोक की लहर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H