विदिशा. कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत के मामले बढ़ गए हैं वहीं मुक्तिधाम में भी जगह की कमी पड़ गई है. इसे देखते हुए 10 नए अस्थाई शवदाह स्थल बनाए जा रहे हैं. नए शवदाह स्थल बन जाने से लोगों को अंतिम संस्कार के लिए न तो भटकना पड़ेगा और न ही लंबा इंतजार करना पड़ेगा. जिला प्रशासन एवं नगर पालिका के सहयोग से 10 अस्थाई शवदाह स्थल बनाने का कार्य बुधवार से शुरू कर दिया है.
मुक्तिधाम में पहले से है 13 शवदाह स्थल
मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने बताया कि अभी तक हमारे पास तेरह 13 शवदाह स्थल है, जो वर्तमान परिस्थितियों में कम पड़ रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन एवं नगरपालिका के सहयोग से 10 अस्थाई शवदाह स्थल बनाने का कार्य शुरू किया गया है. बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा की मौजूदगी में मुक्तिधाम के नए शवदाह गृह के पीछे 10 नए अस्थाई शवदाह स्थल बनाने के लिए स्थान चिन्हित किया गया. सभी ने यह तय किया कि आने वाले समय में इन्हें और बढ़ाया जा सकता है.
निर्णय के 15 मिनट बाद काम शुरू
उन्होंने बताया कि स्थल चयन होते ही 15 मिनट के अंदर नगरपालिका की जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली व अन्य अमला मुक्तिधाम स्थल पहुंचा और कार्य प्रारंभ कर दिया. इस दौरान मुक्तिधाम सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश टंडन, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, संस्था सचिव मनोज पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वय पंकज पांडे, दिनेश कुशवाह, मनिंदर सिंह संधू नगरपालिका के इंजीनियर युधिष्ठिर सिंह भदौरिया, इंजीनियर आजाद जैन आदि मौजूद रहे.
जिले में 966 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि विदिशा जिले में आज तक 88 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केएस अहरवार ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5295, जिसमें से 4249 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है. जिले में 966 एक्टिव केस और 827 लोग होम आइसोलेट है. रिपोर्ट कल शाम 6 बजे तक की है.