कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले के पुलिस पुलिस कस्टडी में मौत मामले में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। इकबाल खान की मौत मामले में जोरासी पुलिस चौकी प्रभारी पूनम कटारे और हवलदार शिवकांत पांडे को निलंबित कर दिया है। ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने यह कार्रवाई की है।

यह था मामला

दरअसल ग्वालियर देहात बिलौआ थाना की जौरासी पुलिस चौकी प्रभारी पूनम कटारे को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर से एक अर्टिगा कार में पांच लोग दतिया की तरफ ग्वालियर डबरा हाईवे से होते हुए जा रहे हैं। जिनके पास पुराने नोटों के 3 लाख रुपए हैं। सूचना पर कार को आते देख उसे रोका जिसमें पांच लोग बैठे हुए थे और कार की तलाशी पर पुराने 500-500 के तीन लाख रुपए मिले।

नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सीएम डॉ मोहन ने बोला हमला: कहा- कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में

पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ी

नोटों के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस चौकी पर लेकर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि दतिया जिले के भांडेर निवासी इकबाल खान इन पुराने नोटों को बदलने के लिए अपने साथियों के साथ ग्वालियर आए थे। नोट बदलने की प्रक्रिया गड़बड़ लगी तो वहां वापस भांडेर जा रहे थे। जहां पुलिस पूछताछ में इकबाल की तबीयत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में डबरा के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जयारोग्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल से पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H