कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज में न्यूरो में DM कर रही डॉ. रेखा रघुवंशी की मौत रहस्य बनी हुई है। कॉलेज प्रबंधन सुसाइड केस बता रहा है तो परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। मृतिका की पीएम रिपोर्ट, मोबाइल चैटिंग, CDR के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।
बेटी की मौत को बताया हत्या
दरअसल GRMC यानी गजराराजा मेडिकल कॉलेज से DM मेडिसन की छात्रा रेखा रघुवंशी का कथित सुसाइड मामला सवालों में उलझता जा रहा है। शनिवार की रात GRMC के गर्ल्स हॉस्टल में डॉ रेखा की मौत हुई थी। GRMC प्रबंधन ने इसे सुसाइड बताया था। वार्डन से सूचना मिलने के बाद कंपू पुलिस GRMC हॉस्टल पहुंची थी, लेकिन तब तक डॉ रेखा को फंदे से उतार कर बेड पर लिटा दिया गया। रेखा की मौत के चार दिन बाद भी परिजन को PM रिपोर्ट नहीं दिखाई जा रही है। रेखा के परिजन कंपू थाने में FIR दर्ज कराने पहुंचे, रेखा के पिता भानु रघुवंशी ने बेटी की मौत को हत्या बताया है।
डॉ रेखा रघुवंशी मूलतः अशोकनगर जिले की रहने वाली थी। रेखा ने MBBS और MD किया था। वे GRMC (गजराराजा मेडिकल कॉलेज से DM( डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) कर रही थी। सबका कहना है कि रेखा खुशमिजाज थी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी, ऐसे में वह खुदकुशी कैसे कर सकती है। यही बात उसके परिवार वाले भी कह रहे हैं।
ये है अहम सवाल
-5 फ़ीट हाइट की डॉक्टर 4 फ़ीट ऊंची रेलिंग पर कैसे फांसी लगा सकती है ?
-पुलिस के पहुंचने से पहले शव को नीचे किसने और क्यों उतारा?
-अस्पताल प्रबंधन ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी क्यों नही कराई?
-फोरेंसिक एक्सपर्ट से क्यों नहीं कराई घटनास्थल की जांच?
रेखा के बगल वाली होस्टलर क्यों हो गई थी गायब?
ऐसे कई सवालों ने महिला डॉक्टर की डेथ को मिस्ट्री में बदला है?
डॉक्टर के पैनल से कराया पीएम
रॉबिन जैन-CSP ने बताया कि कंपू पुलिस ने रेखा की कथित सुसाइड के बाद मर्ग कायम किया है। मौत की जांच के लिए डॉक्टर रेखा के शव का डॉक्टर के पैनल से पीएम कराया गया है। पुलिस ने रेखा के कमरे से उसका मोबाइल बरामद किया था, मोबाइल की चैटिंग और कॉल डिटेल जांच के लिए भोपाल से एक्सपर्ट की सहायता ली जा रही है। पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट मोबाइल की कॉल डिटेल से मामले में तस्वीर साफ होगी।
परिस्थितियां घटना को संदिग्ध बनाती
GRMC के हॉस्टल में डॉ रेखा की मौत का रहस्य बरकरार है। घटनास्थल की परिस्थितियां कथित सुसाइड को संदिग्ध बनाती है। वहीं रेखा की मौत के चार दिन बाद भी उसकी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है और ना ही मोबाइल की जांच हो पाई है। ऐसे में देखना होगा कि इस डेथ मिस्ट्री में सामने क्या निकाल कर आता है और डेथ की आखिर सच्चाई क्या है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें