हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फिर एक कैदी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैदी की मौत के बाद जेल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। सूचना पर पुलिस के अधिकारी घटनास्थल एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गई है।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः पंचायत सचिव के मकान-दुकान सहित कई ठिकानों पर अलसुबह दबिश,

दरअसल एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कैदी महेंद्र प्रजापत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। हॉस्पिटल के कैदी वार्ड के बाथरूम में फांसी लगाकर जान देने की बात सामने आ रही है। एक सप्ताह पहले ही एमवाय अस्पताल में कैदी को भर्ती किया गया था। मृतक कैदी महेंद्र प्रजापत रेप केस के आरोप में जेल में बंद था। तबीयत खराब होने पर उसे एमवाय हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी पहुंचे पर मौके जांच में जुट गई है।

चाइना मांझे से महिला का गला कटाः गले में आए 22 टांके, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

महीनेभर पहले चीन से लौटा था सौरभ शर्मा: 4 देशों की विदेशी करेंसी और 10 लाख की घड़ियां भी मिली, नौकरी के लिए झूठे शपथ पत्र देने पर हो सकती है FIR

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m