हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 25 पैसे का बदमाश कहे जाने वाले कुख्यात अपराधी सलमान लाला की मौत के बाद उसके समर्थक सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल कर रहे हैं। इन वीडियो में सलमान लाला भी नजर आ रहा है और बड़ी संख्या में लोग उस पर चर्चा कर रहे हैं।
वीडियो और अकाउंट पुलिस की रडार पर
क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोशल मीडिया पर हो रही इस गतिविधि पर निगरानी शुरू कर दी है। कुछ वीडियो और अकाउंट पुलिस की रडार पर आ गए हैं। इनमें से एक वीडियो किसी और जगह का है, लेकिन उसे इंदौर का बताकर वायरल किया जा रहा है। इसमें सलमान लाला की मौत के बाद इंदौर बंद करने की अपील भी की गई है।
झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन के बाद छात्र की मौतः अस्पताल पहुंचने के पहले तोड़ा दम,
भ्रामक जानकारी पर सख्त कार्रवाई
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने साफ कहा है कि भ्रामक जानकारी या गलत वीडियो फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस ने फिलहाल कुछ अकाउंट चिन्हित कर लिए हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किन्नर से अप्राकृतिक कृत्य की कोशिश: जबरदस्ती पकड़कर ट्रक के पीछे ले गया शख्स, विरोध करने पर पीटा,
उसका गुनाह यह है कि वह मुसलमान था
एक वायरल वीडियो में एजाज खान ने कहा सलमान लाला डूब कर मर गया तालाब में ऐसा बोला जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि वह तैराक था बहुत बड़ा समंदर में तैरने वाला तालाब में डूबकर नहीं मर जाया करते। गैंगस्टर था वह, उसे जानता तो नहीं हूं लेकिन ऐसा बोला जाता है कि वह गैंगस्टर था। गुनाह उसका यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था उसका गुनाह यह है कि वह मुसलमान था इसलिए मार दिया गया इस तरह से।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें