हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के बहुचर्चित बल्लाकांड मामले में आज कोर्ट का फैसला आ सकता है। बीजेपी के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्लाकांड मामले में विशेष न्यायालय कोर्ट के रूम नंबर 55 में सुनवाई हो रही है। लोगों को कोर्ट के फैसले का इंतजार है।

बता दें कि 5 साल पहले विधानसभा तीन से विधायक रहते हुए आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम कर्मचारी पर बल्ला से हमला किया था। बल्लाकांड के बाद पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को जेल तक जाना पड़ा था। जर्जर मकान को तोड़ने की कार्रवाई का विरोध आकाश विजयवर्गीय करने पहुंचे थे, उसी दौरान घटनाक्रम हुआ था। हालांकि एफआईआर दर्ज करवाने वाले नगर निगम अधिकारी अपने बयान से 2022 में ही पलट चुके हैं। कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। दोनों पक्षों की तरफ से अपने-अपने तर्क रखे गए। सुनवाई के दौरान वीडियो एडिटेड होने की बात भी सामने आई है। दोनों पक्षों की सुनवाई पर कोर्ट का आज दोपहर बाद फैसला आ सकता है। मामले में आकाश विजयवर्गीय सहित कुल 10 आरोपी है। एक आरोपी मोनू कल्याणे की कुछ दिनों पहले हत्या हो चुकी है। शेष बचे 9 आरोपियों पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।

फेसबुक पोस्ट को लेकर दो पक्ष भिड़ेः फायरिंग से एक की मौत, एक घायल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m