दीपक कौरव, नरसिंहपुर। भाजपा नेता व नगर परिषद तेंदूखेड़ा के पार्षद संतोष पटेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोगों ने आज तेंदूखेड़ा में रैली निकालते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आदिवासियों का कहना है कि उनकी समाज की राजघराने की बहू से बीजेपी नेता संतोष पटेल ने फोन पर 3 मार्च 2025 की रात को अश्लील बातें की थी। इसकी शिकायत पीड़िता ने तेंदूखेड़ा थाने में की थी। पीड़िता की शिकायत पर संतोष पटेल पर मामला दर्ज कर दिया गया था और भाजपा ने उन्हें जिला उपाध्यक्ष के पद से अलग भी कर दिया था। 

गिरफ्तारी को लेकर आदिवासी समाज आक्रोशित

वहीं अब संतोष पटेल की गिरफ्तारी को लेकर आदिवासी समाज आक्रोशित है, और आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है।  अगर तीन दिन के अंदर पुलिस ने संतोष पटेल को गिरफ्तार करते हुए मामले में निष्पक्ष न्याय नहीं किया, तो आंदोलन उग्र होगा। इतना ही नही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संतोष पटेल की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आदिवासी समाज की महिलाएं बीजेपी नेता के घर का भी घेराव करेगी। 

मातृशक्ति करेगी घर का घेराव- शांतिराज

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष शांतिराज ने कहा कि हमारे राजा महाराजाओं की बहू बेटी हमारे राजघराने की बेटी को बीजेपी नेता ने गंदे शब्दों से संबोधित किया है। अगर तीन दिन के अंदर संतोष पटेल की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो मातृशक्ति उनके घर का घेराव करेगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H