धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जिले में कुछ तथाकथित दलाल पत्रकारों का आतंक है। ऐसे दलाल पत्रकार गांवों में सरपंच और सचिव पर दबाव बनाकर लाखों रुपए की वसूली कर रहे है। इसी कड़ी में शेरपुर पंचायत में सरपंच से चार लाख 80 हजार की वसूली की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए राजेश सिंह कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर की थी। पीड़ित राजेश कुशवाह ने भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव को दलाल पत्रकारों के नाम बताए थे। मामले में पुलिस अधीक्षक ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है।

पीड़ित की पत्नी सुमन कुशवाह ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि भिंड में दो से तीन पत्रकार ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की दलाली करते हैं। ऐसे दलाल पत्रकार ने मेरे पति को फंसा लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने कहा कि मेरे पति ने तो पत्रकारों को पैसे दिए थे उन पत्रकारों के खिलाफ अब तक मामला दर्ज क्यों नहीं हुआ। उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी पुलिस अधीक्षक ने कथित दलाल पत्रकारों के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की। कहीं ना कहीं इस मामले में संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है।

दलाल पत्रकारों के बारे में दी जानकारी

शेरपुर सरपंच ने कहा कि हमने तो राजेश कुशवाहा को पैसे दिए थे। राजेश कुशवाहा ने किसको पैसे दिए इसकी मुझे जानकारी नहीं है। इस विषय में राजेश कुशवाहा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को दलाल पत्रकारों के बारे में जानकारी दे दी है। मुझे फंसाकर सरपंच ने जो पैसा दिया था वह पैसे तथाकथित दलाल पत्रकारों को दिए है। सरपंच संघ अध्यक्ष मुरारी लाल तोमर ने कहा कि भिंड जिले में कुछ पत्रकार अधिकारियों के नाम से मोटी रकम लेकर दलाली का काम करते हैं। मैंने संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसके खिलाफ एफआईआर की जाए।

मुरारी लाल तोमर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष
राजेश कुशवाह

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m