अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। देश में मेट्रो का लाभ केवल महानगरों को ही मिल पा रहा है. लेकिन आजादी के बाद से लेकर अब तक हरदा-इंदौर रेल लाइन की मांग पूरी नहीं हो पाई है. हरदा कृषि प्रधान जिला है. जिसके चलते वहां पर व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि का सीधा संपर्क प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर से है. हरदा के नागरिकों ने केंद्र सरकार और रेल मंत्री से हरदा-संदलपुर रेल लाइन जोड़ने की बात कही है. जिसको लेकर लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है. अपनी बात मनवाने शहर के नागरिकों ने कलेक्टर के सामने बात रखी है.

इसे भी पढ़ें- अजब MP की गजब पुलिस: शिकायत करने पहुंचे दंपति पर ही कर दी FIR, मेडिकल के नाम पर घंटों बैठाया, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि 43 सालों पहले शामगढ़ से शुजालपुर-शाजापुर-आष्टा-हरदा रेलवे लाइन स्वीकृत हुई थी. लेकिन वह फाइलों में ही बंद होकर रह गई है. नागरिकों ने बताया कि हरदा-संदलपुर रेल लाइन जोड़ने की उनकी मांग है. जिससे हरदा से इंदौर और राजस्थान रेलवे लाइन के माध्यम से जुड़ सके. वो लगातार जनसंपर्क में हरदा विधायक, राजनीति से जुड़े लोग, व्यापारी और समस्त लोगों को साथ में लेकर आगे आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. फाउंडेशन से जुड़े शांति जैसानी ने बताया कि आज हमारे द्वारा रेल लाइन की मांग को लेकर बाइक रैली निकाली गई है. अगर जरूरत पड़ी तो हमारी मांगों को लेकर दिल्ली तक सफर करेंगे.

इसे भी पढ़ें- चूहा बना विवाद की वजह: BJP नेता ने पड़ोसी के घर पर बरसाए पत्थर, गेट बंद कर परिवार ने बचाई जान, मामला जानकार हो जाएंगे हैरान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m