कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में अलग अलग लोक बनाएं जाने का दौर जारी है। इसी कड़ी में आरएसएस के चीफ डॉ मोहन भागवत और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर लोक बनाएं जाने की मांग की गयी है। ये मांग हिंदू महासभा ने उस समय की है, जब भागवत रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।

‘गाय हिन्दू-मुस्लिम में अंतर नहीं करती’, CM डॉ. मोहन ने अल्पसंख्यकों के गाय पालने पर कही ये बात,

लोक बनाएं जाने को लेकर राजनीति थमने का नाम नही ले रही है। आज आरएसएस (RSS) प्रमुख डॉ मोहन भागवत सहित संघ के पदाधिकारी, ग्वालियर में मौजूद रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंचे थे। यहां मोहन भागवत ने पुष्पांजलि देकर रानी लक्ष्मीबाई को विनम्र श्रद्धांजलि दी है। साथ ही समाधि स्थल का अवलोकन किया है,जिसके बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा के डॉ जयवीर भारद्धाज-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने चिट्टी लिखी है। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम नायिका वीरांगना लक्ष्मीबाई है। 745 साधु संत महंतों ने उनकी रक्षा के लिए ब्रिटिश सरकार से लड़ते हुए शहीद हो गए, इसलिए सरकार को रानी लक्ष्मीबाई का लोक बनाना चाहिए। हिंदू महासभा ने इसके लिए आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

पुलिस ने अशासकीय संस्थानों में नगद भुगतान किया बंदः अब पेमेंट होगा ऑनलाइन, 1 जनवरी 2025 से लागू होगा आदेश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m