यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर). मध्य प्रदेश के इंदौर के देपालपुर ब्लॉक में उस वक्त अधिकारियों-कर्चमारियों में हड़कंप मच गया, जब एक निर्माणाधीन मकान में मतदान पेटियां मिली. मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और मतदान पेटियों को अपने कब्जे में लिया. इस घटना के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं.
यह मामला देपालपुर के शांति विहार कॉलोनी का है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह कुछ लोग पानी का मोटर चेक करने निर्माणाधीन मकान में गए थे. इस दौरान उनकी नजर कमरों में रखी गई मतदान पेटियों पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने मतदान पेटियों को देपालपुर जनपद पंचायत में रखवा दिया है.
इसे भी पढ़ें- शादी की बनाई फर्जी वेबसाइट, 80 से ज्यादा महिलाओं से की चैटिंग: ‘लुटेरा दूल्हा’ चढ़ा पुलिस के हत्थे, झांसा देकर ऐंठे लाखों रुपए, एक गलती से पहुंचा सलाखों के पीछे
इस मामले में देपालपुर एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार को मौके पर भेजा गया था. 40 से अधिक मतदान पेटियों को जनपद पंचायत कार्यायल में रखवा दिया गया है. साथ ही दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- श्रीधाम एक्सप्रेस का इंजन फेल: घंटो तक स्टेशन पर खड़ी रही गाड़ी, लंबे इंतजार के बाद मालगाड़ी का इंजन लगाकर लाया गया ग्वालियर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें