कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के अधीन जयारोग्य अस्पताल समूह ने टेली मेडिसन सेवा क्षेत्र में कदम बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने टेलीमेडिसिन हब सेवा का शुभारंभ किया।अब ग्रामीण क्षेत्र में दूर दराज बैठे मरीजो को टैली मेडिसिन व्यवस्था के जरिए परामर्श दिया जा सकेगा।

संजीवनी पोर्टल के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में होगा उपयोग 

शुभारंभ के बाद डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा आज टेली मेडिसिन सेवा का शुभारंभ हुआ है। भारत सरकार के संजीवनी पोर्टल के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसका उपयोग किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां चार मेडिकल ऑफिसर बैठते हैं नर्सिंग स्टाफ रहता है। वहां यदि कोई पेशेंट पहुंचेगा तो उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ सलाह देंगे। खासकर गायनिक, पीडियाट्रिक्स और मेडिसिन विशेषज्ञ मरीज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे और उन्हें बेहतर परामर्श देंगे। इसके साथ ही जांच से जुड़े हुए विषय में भी उन्हें गाइड करेंगे।

टेली मेडिसिन सेवा मील का पत्थर साबित होगी- राजेंद्र शुक्ल 

शुक्ल ने कहा कि इस व्यवस्था के जरिए उन्हें इस तरह परामर्श मिलेगा जिस तरह डॉक्टर के सामने बैठकर चर्चा होती है। इसके जरिए भागा दौड़ी से बचकर मरीजों को बेहतर गाइड किया जा सकेगा। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम जब चलेगा तो स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की मेहनत के बाद यह संभव हो पाएगा। चिकित्सा सुविधा ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाने में टेली मेडिसिन सेवा मील का पत्थर साबित होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H