कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार को ग्वालियर जिले के प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने गजराराजा मेडिकल कॉलेज की साधारण सभा की बैठक ली। इस दौरान मेडिकल कॉलेज और अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह की बेहतर व्यवस्थाओ पर चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।

अधिकारियों से डिप्टी सीएम ने ली जानकारी 

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उनके साथ प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और सांसद भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहे। चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते राजेंद्र शुक्ल ने मेडिकल कॉलेज की साधारण सभा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल की मौजूदा सुविधाओं के साथ ही आवश्यक संसाधनों की डिमांड की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मेडिकल कॉलेज के डीन और अस्पताल अधीक्षक से इससे जुड़ी सभी जानकारी की विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है। 

चंबल अंचल में मेडिकल कॉलेज का बहुत महत्वपूर्ण रोल- राजेन्द्र शुक्ल 

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बैठक के बाद कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का बहुत महत्वपूर्ण रोल है, क्योंकि यहां पर अंचल के साथ ही आसपास के राज्यों से भी मरीज स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं। यही वजह है कि यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल संसाधन मजबूत हो इसको लेकर फंड उपलब्ध कराया जाएगा। इन सभी प्रयासों के साथ यह कॉलेज अस्पताल “सेंटर आफ एक्सीलेंस” के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने प्रदेश में अन्य मेडिकल कॉलेज खुलने की संभावनाओं से जुड़े सवाल पर कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुले यही हमारी मंशा है। पिछले साल तीन मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं इस साल श्योपुर और सिंगरौली में खुलने की प्लानिंग है। निजी पूंजी निवेश से भी मेडिकल कॉलेज के टेंडर खुले हैं ऐसे में अन्य जिलों में कितने मेडिकल कॉलेज खुले इसकी रुचि के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अस्पताल में आगजनी से जुड़ी घटनाओं पर कहा कि संवेदनशीलता के साथ ऐसी घटनाओं पर हमारी सरकार काम करती है जो संवैधानिक पद पर बैठे हुए अधिकारी हैं वह इस पर तत्काल संज्ञान भी लेते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H