तनवीर खान, मैहर। चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के मौके पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (Deputy Chief Jagdish Deora) आज अपने परिवार के साथ मां मैहर के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर माथा टेका और मां से आशीर्वाद लिया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारा प्रदेश और देश निरंतर प्रगति करें, सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और स्वास्थ्य बना रहे।
दर्शन कर जगदीश देवड़ा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिए हैं, उसके तहत भारत को विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित किया जाएगा। 2047 तक देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में नंबर एक पर पहुंचेगा। उन्होंने आगे कहा देश आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार सभी धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। अगर कहीं पुनर्निर्माण करना है या कहीं विस्तार करना है तो उसके बारे में भी सरकार चिंता कर रही है। साथ ही वक्फ बिल को लेकर कहा कि, आज बहुत अच्छा दिन है पूरे देश में मुझे लगता है कि इस निर्णय से लोगो में उत्साह है और जो मुस्लिम समाज के भी हमारे बंधु है वो भी खुश है और उनके भी हित में है ये फैसला और इससे सभी को सकारात्मक संदेश मिलेगा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें