अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल एक दिवसीय दौरे पर शहडोल पहुंचे। शुक्ल यहां संविधान सभा के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्मान अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रबुद्धजन संगोष्ठी एवं वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की बैठक में शामिल हुए। डिप्टी सीएम ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हमले को लेकर गरजते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री बताया।
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम शुक्ला ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर सख्त बयान दिया। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्ट्री बताते हुए कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो दशकों से आतंकवाद को जन्म देता आ रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस प्रकार के हमले मानवता पर सीधा हमला हैं और भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर कड़ी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों और आम नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें