इद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। NGT (National Green Tribunal) निर्देशानुसार नदी और तालाबों में गणेश प्रतिमा के विसर्जन पर नर्मदापुरम में प्रशासन ने रोक लगाई है. प्रतिमा विसर्जित करने के लिए प्रशासन ने हर्बल पार्क अस्थाई कृत्रिम कुंड बनाया है. बावजूद इसके नर्मदापुरम नगर पालिका उपाध्यक्ष एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए नियमों को ताक पर रखकर नर्मदा नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जित कर दिया.
नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा गणेश प्रतिमा विसर्जित करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह नपा उपाध्यक्ष नाव में बैठकर नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जित कर रहे हैं. प्रतिमा विसर्जित करने का यह वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी अपलोड किया है.
इस मामले में नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि एनजीटी के निर्देशअनुसार नदी और तालाब में गणेश प्रतिमा के विसर्जन पर रोक लगाई गई है. सोशल मीडिया के माध्यम से मूर्ति विसर्जन का मामला सामने आया है. मूर्ति विसर्जन के मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: महिला बाल विकास विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के बदले मांगी थी घूस
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक