कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कलेक्ट्रेट में आज प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की अगुवाई में आयोजित समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, कांग्रेस सांसद अशोक सिंह, महापौर शोभा सिकरवार, कांग्रेस विधायक सुरेश राजे मौजूद रहे।

शहर विकास के 13 मुद्दों पर मंथन

बैठक में रेलवे स्टेशन निर्माण, एलिवेटेड रोड़ निर्माण के साथ ही शहर विकास की समीक्षा की गई। मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों के साथ विकास के 13 मुद्दों पर मंथन किया। बैठक के बाद चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक बेहद सार्थक हुई है। कहा कि सभी दलों के प्रतिनिधियों का मकसद ग्वालियर का विकास है। बैठक में शहर के विकास के लिए सकारात्मक प्रस्ताव और सुझाव आए उन पर सब मिलकर काम करेंगे।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे 4500 करोड़ का प्रोजेक्ट

रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट को सिंधिया ने महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि स्टेशन के लिए जनप्रतिनिधियों ने पार्किंग और दिव्यांगों की सुविधा के लिए सुझाव दिया है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे 4500 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है। ग्रीन एक्सप्रेस वे 6 लेन बनेगा, इसके बनने के बाद आगरा से ग्वालियर का सफर 50 मिनट में पूरा होगा। ये एक्सप्रेस वे शताब्दी और वन्दे भारत ट्रेनों को टक्कर देगा। इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे इस साल दिसंबर में शुरू होगा। इसके बनने के साथ ही 130 किलोमीटर लंबा पुराना आगरा ग्वालियर हाईवे भी यातायात के लिए यथावत रहेगा।

चंबल से पानी लाने की योजना 1900 करोड़ की DPR भेज दी गई

सिंधिया ने कहा कि चंबल से पानी लाने की योजना 1900 करोड़ की DPR भेज दी गई है। ये तीन भाग में बनेगी। चम्बल से ग्वालियर पानी लाने में 450 करोड़ रुपए, ग्वालियर में वितरण व्यवस्था- 550 करोड़ रुपए, वाटर पाइप लाइन के लिए- 875 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वेस्टर्न बायपास का काम दिसंबर 2025 में ही शुरू होगा। 1350 करोड़ की योजना से ग्वालियर गुना शिवपुरी के वाहनों को लाभ मिलेगा। मल्टी लेवल पार्किंग 31 मार्च 2026 में शुरू होगी, जिसमे 353 कार और 80 स्कूटर खड़ें होंगे। इसके साथ बाड़े प्रेस संग्रहालय और जयारोग्य के अंडरपास बनने का काम भी शुरू होगा। जौरासी में अंबेडकर धाम निर्माण की 25 करोड़ रुपए की योजना के लिए काम तेजी से चल रहा है।

बाबा साहब की 20 फीट ऊंची मूर्ति लगाने का प्रस्ताव

डिजिटल लायब्रेरी के साथ ही परिसर में बाबा साहब की 20 फीट ऊंची मूर्ति लगाने का प्रस्ताव है। बाबा साहब का अंतरराष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय बनाएंगे। साउंड एंड लाइट शौ होगा। अंबेडकर जी के जीवन दर्शन के प्रचार प्रसार के लिए हम यहां क्लासेस संचालित करेंगे। यहां यूनिवर्सिटी टाइप क्लास होना चाहिए। जहां लोग बाबा साहब के सिद्धांतों को जाने.. यहां आने वाले सीखे, और फिर सर्टिफिकेट भी देंगे। इस पर योजना बनाने के लिए कलेक्टर को कहा है।GRMC के लिए 800 करोड़ रुपए की योजना होस्टल, KRG अस्पताल का कायाकल्प होगा। लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी को आधुनिक बनाने पर चर्चा हुई है।

निगम में नई मशीनें आ गई है, जलभराव, सफाई आदि काम होंगे

सिंधिया ने कहा कि शहर में सड़कों की स्थिति बदहाल है, इस पर आधा घंटा चर्चा की है। हमने निर्देश दिए हैं, सड़कों को लाल, पीला, हरा के रुप में नक्शा बनाए। इनमें सीवेज और पाइप लाइन वाले सबसे पहले समस्या वाले रोड़ चिन्हित किए जाएंगे और उनपर योजना के तहत काम होगा। सड़क खराब से परेशानी और मंत्रियों की नाराजगी पर सिंधिया ने मजाकिया लहजे में कहा कि- अतीत की बात करने का मतलब नहीं है, निगम में नई मशीनें आ गई है, जलभराव, सफाई आदि काम होंगे। मंत्री नाराज हैं के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि सकारात्मक सोच रखें। आप लोग जो मसाला ढूंढ रहे हो वो मसाला देना नहीं चाहता हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H